Sunday, July 26, 2015

राधा जी की होली

नजरें हैँ चार चार
खेलेंगे बार बार
रंगों की हर फुहार
पर पुकार होली है!

भंग से नशा नशा
ये नशा न भंग हो
रंग की तरंग का
हर ख़ुमार होली है!

सखियों के संग संग
थिरके है अंग अंग
कान्हा चलाएं जहां
पिचकारी होली है!

लाल हुए गाल गाल
जब गुलाल के बिना
शरमा के झूम उठीं
राधा जी होली है!

- 1993 -


No comments:

Post a Comment